फारबिसगंज: अंबेडकर आवासीय विद्यालय के छात्र की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

प्रिंस कुमार/ अररिया: फारबिसगंज के रामपुर उत्तर स्थित प्लस टू अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बुधवार की शाम एक हृदयविदारक घटना घटी। स्कूल से सटे मैदान में फुटबॉल खेलने के दौरान गेंद निकालने तालाब में उतरा 11वीं कक्षा का छात्र गहरे पानी में डूब गया। गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्र का शव बरामद किया गया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

दो माह पहले ही साइंस पढ़ने आया था छात्र
मृतक छात्र की पहचान पूर्णिया जिले के गोलाबाड़ी निवासी लालचंद हांसदा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि लालचंद ने दसवीं की परीक्षा बुढ़िया गोला आदिवासी स्कूल से उत्तीर्ण की थी। विज्ञान विषय में गहरी रुचि होने के कारण मात्र दो माह पहले ही उसने प्लस टू अंबेडकर आवासीय विद्यालय में दाखिला लिया था।

कैसे घटी घटना: प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
ग्यारहवीं क्लास के छात्र और प्रत्यक्षदर्शी रोशन मरांडी ने बताया कि बुधवार शाम स्कूल प्रबंधन से अनुमति लेकर छात्र बाहर के मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान गेंद पास के ही एक गहरे तालाब में चली गई। लालचंद ने यह कहते हुए तालाब में छलांग लगा दी कि उसे तैरना आता है। लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दो अन्य छात्रों ने भी प्रयास किया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे सफल नहीं हो सके और वापस आकर स्कूल प्रबंधन को सूचना दी।

प्रशासनिक सक्रियता और परिजनों का आक्रोश
छात्र के डूबने की खबर मिलते ही बुधवार शाम को ही एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। अररिया से जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। देर रात तक तलाशी अभियान चला, लेकिन कामयाबी गुरुवार सुबह मिली।

शव मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा स्कूल प्रबंधन पर फूट पड़ा। मृतक के पिता और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि घटना के तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने उन्हें सूचित नहीं किया। गुरुवार को जब शव को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने उसे आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon