PURNEA NEWS /-विमल किशोर सिंह ; दस पंचायत धुरपैली, ज्ञानडोभ, हरिपुर, झोवाड़ी, खरिया , खाड़ी महीनगांव, हफ़ानियां, मच्छट्टा, मझुआ हाट एवं नितेंद्र पंचायत में संचालित योजनाओं का 05 दिवसीय सोशल ऑडिट यानी सामाजिक अंकेक्षण के बाद सभी जगह पर ग्रामसभा सह जन सुनवाई का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में भारी संख्या में पंचायत के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। ग्राम सभा में जूरी टीम में शामिल टीम लीडर सुरेंद्र कुमार , चमेली देवी, जूही कुमारी, रोजी कुमारी, बिजेंद्र कुमार, बिपिन कुमार, पूजा कुमारी, राखी कुमारी, आशीष कुमार, अस्मिता ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 1मार्च से 6 मार्च टी 2025 तक विभिन्न सभी दसों पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 में संचालित योजनाओं का जूरी टीम द्वारा सोशल ऑडिट सामाजिक अंकेक्षण किया गया है। इसमें मनरेगा से जुड़े कार्य योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का मुख्य रूप अंकेक्षण किया गया है. इस सामाजिक अंकेक्षण में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त जूरी टीम के द्वारा पंचायत में रहकर सभी तरह के बिंदुओं पर सामाजिक अंकेक्षण के कार्य किया गया है जो सभी का डेटा तैयार कर मुख्यालय के सुपुर्द करेंगे। इस सामाजिक अंकेक्षण का कार्य नोडल अधिकारी की देखरेख में किया गया है। ये सभी टीम पंचायत के हर व्यक्ति के डोर टू डोर पहुंचकर सरकार द्वारा जारी किए गए लाभकारी योजना का फीडबैक लिया गया है, जिसमे मनरेगा द्वारा पंचायत में कौन कौन से कार्य किए गए, कितने मानव दिवस सृजन किया गया, मनरेगा के तहत मजदूरी समय पर मिलता है कि नही, तथा बृद्धापेंशन योजना का लाभुकों को मिलता है या नहीं, कौन लाभुक जीवित है और कौन लाभुकों की मृत्यु हो चुकी है सहित अन्य बिंदुओं पर ऑडिट किया गया है। ग्रामसभा में सीधे जनता के साथ जन संवाद किया गया और जन समस्याओं का निदान किया गया। वही हरिपुर पंचायत में टीम लीडर जूही कुमारी ने कहा कि इस पंचायत में रोजगार दिवस नियमित रूप से नहीं मनाया जाता है,कार्य के समय स्थल पर उचित व्यवस्था सुविधा मुहैया नहीं कराया जाता है।वही जॉब कार्ड बनाने के लिए अवैध रुपया लेने का ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया है।वही कहा की जो मजदूर स्थल पर कार्य नहीं करते हैं उसका भी जॉब लगा कर उसका खाता से रुपया निकासी कर लिया जाता है।इसको लेकर रिपोर्ट तैयार कर जिला को सुपुर्द कर दिया जाएगा।वही मौके पर सभी मुखिया,सभी मनरेगा रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।