अररिया

ARARIA NEWS : टॉप 10 में अररिया जिले के 3 छात्रों का कब्जा, मानसी ने सातवां- आर्यन ने नौवां और सादिया ने दसवां स्थान लाकर पूरे बिहार में परचम लहराया

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया जिले के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। वही, अररिया जिला के भरगामा प्रखंड के पैकपार पंचायत के निवासी विकास कुमार की सुपुत्री व उच्च माध्यमिक विद्यालय पैकपार की छात्रा मानसी सिंह ने शनिवार को घोषित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में 483 अंक लाकर कर पूरे बिहार में सातवां रैंक प्राप्त की है। वही, जिले के तीन छात्रों ने टॉप-10 में स्थान बनाकर नाम रोशन किया है। वहीं अररिया जिला के पटेगना पलासी के आर्यन साह ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। अररिया हाई स्कूल की छात्रा सादिया प्रवीण ने दसवां स्थान हासिल किया है। वही, इस छात्रों की सफलता ने अररिया को शैक्षिक मानचित्र पर एक नई पहचान भी दिलाई है। वही इन छात्रों के शानदार सफलता के बाद परिवार और परिजनों में खुशी का माहौल। वही, इन छात्र -छात्राओं ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक को दिया है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *