PURNEA NEWS | मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार उर्दू निदेशालय, पटना के निर्देशानुसार पूर्णिया जिले में सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति की गई। शनिवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) ने 32 नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की खुशी नव चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। इन सहायक उर्दू अनुवादकों को समाहरणालय (जिला उर्दू भाषा कोषांग), अनुमंडल कार्यालय बनमनखी, अनुमंडल कार्यालय बायसी, अनुमंडल कार्यालय सदर पूर्णिया, अनुमंडल कार्यालय धमदाहा सहित जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में पदस्थापित किया गया है।
जिलाधिकारी ने नव नियुक्त कर्मियों को उनके कार्य क्षेत्र की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी अनुवादकों को अपने दायित्वों का निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।