PURNEA NEWS : ईद-उल-फितर एवं रामनवमी को लेकर पूर्णिया में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
PURNEA NEWS : | जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को महानंदा सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी ईद-उल-फितर एवं रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। थाना एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं, संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा एवं जुलूस/अखाड़े के लिए निबंधन अनिवार्य होगा। अश्लील गाने बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं तथा लाउडस्पीकर एक्ट का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। शहर में “रोको-टोको” अभियान के तहत वाहनों की सतत जांच जारी है। संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि पर्वों के दौरान वे लगातार क्षेत्र में गतिशील रहें और डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई करें।
ईद-उल-फितर एवं रामनवमी के मद्देनजर 24×7 कंट्रोल रूम अनुमंडल एवं जिला स्तर पर प्रभावी रूप से कार्यरत रहेगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (06454-243000) पर दी जा सकती है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय शांति समिति के सभी सदस्यों सहित पूर्णिया वासियों को ईद-उल-फितर एवं रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।