सहरसा

SAHARSA NEWS/89 वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में निकली विशाल शोभा यात्रा

SAHARSA NEWS/अजय कुमार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र शान्ति अनुभूति भवन द्वारा बुधवार को पटेल मैदान में आयोजित द्वादश ज्योर्तिलिंगम दर्शन मेला सह 89वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इसे हरी झंडी दिखाकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान ने रवाना किया।शोभायात्रा में रथ पर शिवलिंग को सजाया गया। साथ ही द्वादश ज्योर्तिलिंगम भी दर्शाया गया। जिसके द्वारा भगवान शिव को सर्वोच्च, सर्वज्ञ, सर्व धर्ममान्य, सर्वशक्तिमान और सर्वोपरि दर्शाया गया। भिन्न-भिन्न स्थानों पर भोलेनाथ शिव बाबा की आरती की गई एवं उन पर पुष्प अर्पित किये गये।शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस स्थानीय सेवाकेंद्र पर आकर पूरी हुई। जिसमें सैकड़ों भाई-बहनों ने शिव ध्वज एवं शिव संदेश की तख्तियां लेकर हिस्सा लिया। लोगों को व्यसन-बुराई व विकारों से मुक्त होने का संदेश देने के साथ-साथ बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से पटेल मैदान में आयोजित विशाल कार्यक्रम में आने हेतु निमंत्रण पत्र भी दिया गया।सेवाकेंद्र प्रभारी बीके स्नेहा बहन ने समस्त कोशीवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान शिव से उनकी संतान होने के नाते अपना सच्चा हक जानने व लेने के लिए, भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने एवं अन्य अनेक ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक आयोजनों का आनंद लेने 89 वीं शिव जयंती महोत्सव में अवश्य पधारें।शोभायात्रा में मुख्य रूप से कर्नल रवि, शिव शंकर भाई, अवधेश भाई, मनोज भाई, सदानंद भाई, राकेश भाई, विशाल भाई, चंद्रभाई, सुबोध भाई समेत सैकड़ों भाई-बहन शामिल हुए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *