SAHARSA NEWS,अजय कुमार : लंबे समय से सीनेट,सिंडिकेट की बैठकों में संत लक्ष्मीनाथ गोसाई की रचना को सिलेबस में शामिल करने की मांग को लेकर मुखर रहे सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कुलपति सह अध्यक्ष प्रो विमलेंदु शेखर झा ने विगत दिनों सदन में जानकारी दिया कि बी एन मंडल विश्वविद्यालय के सिलेबस में संत लक्ष्मीनाथ गुसाईं की रचना को शामिल तो किया ही गया है।साथ ही अब पूरे बिहार के विश्विद्यालय में संत लक्ष्मी नाथ गोसाई की रचना को शामिल किया गया है।सिलेबस निर्धारण की प्रांतीय टीम के सदस्य के रूप में इसे शामिल कराने को लेकर उन्होंने लगातार प्रयास किया था।सदन को कुलपति द्वारा यह जानकारी दिए जाने के उपरांत सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार सहित सभी सदस्यों ने कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा को धन्यवाद दिया और इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि और संत लक्ष्मीनाथ गुसाईं की रचनाओं का उचित सम्मान बताया।मेजर गौतम कुमार ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है जब बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाई की रचना को पूरे बिहार के विश्विद्यालय में पढ़ाया जाएगा।उन्होंने इसको लेकर लगातार पहल के क्रम में मिले अलग अलग वर्गों के लोगों के सहयोग का आभार जताया।उन्होंने कहा इससे इस क्षेत्र की बौद्धिक पहचान को गति मिलेगी साथ ही यह विश्वास बढ़ेगा कि प्रतिभाओं को सम्मान जरूर मिलती है।संत लक्ष्मीनाथ गुसाईं और उनकी रचना इस क्षेत्र की धरोहर है इसे और आगे ले जाना सबकी जवाबदेही है।