पूर्णिया

PURNEA NEWS: पूर्णिया विश्वविद्यालय को मिला INSPIRE योजना में स्थान, सीमांचल के मेधावी छात्रों को मिलेगा लाभ

PURNEA NEWS: पूर्णिया विश्वविद्यालय, जिसकी स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी, ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की प्रतिष्ठित योजना INSPIRE (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) के पोर्टल में स्थान प्राप्त कर लिया है। यह सफलता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों का प्रतिफल है। विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु 2008 में प्रारंभ की गई INSPIRE योजना के तहत चलने वाले INSPIRE-SHE (Scholarship for Higher Education) कार्यक्रम का उद्देश्य 17-22 वर्ष के उन मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, जो 12वीं की परीक्षा में अपने बोर्ड के टॉप 1% में शामिल होते हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 10,000 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है और मेंटरशिप सपोर्ट भी सुनिश्चित किया जाता है। अब पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जो सीमांचल क्षेत्र के छात्रों के लिए विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान में आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. पवन कुमार झा और रजिस्ट्रार प्रो. अनंत गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए कुलपति के प्रयासों की सराहना की है। इस जानकारी को मीडिया प्रभारी प्रो. संतोष कुमार सिंह द्वारा साझा किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *