National News

वानखेड़े में Rohit Sharma के नाम पर स्टैंड का अनावरण, माता-पिता और पत्नी हुए भावुक

मुंबई: भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ Rohit Sharma को शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक बड़ा सम्मान मिला, जब उनके नाम पर एक स्टैंड का अनावरण किया गया। ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ के उद्घाटन समारोह में उनके माता-पिता, गुरुनाथ शर्मा और पूर्णिमा शर्मा, भाई विशाल शर्मा और पत्नी रितिका सजदेह मौजूद थे। यह मौका इतना भावुक कर देने वाला था कि रोहित के माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े, जबकि पत्नी रितिका भी अपने आंसू छिपाती नजर आईं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक की उपस्थिति में रोहित के माता-पिता ने ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का अनावरण किया। यह पल उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि यह उस स्टेडियम में एक सम्मान था, जहां रोहित ने अपने करियर के कई यादगार पल बिताए हैं और बचपन में क्रिकेट का सपना देखा था।

खुद Rohit Sharma भी इस अवसर पर भावुक दिखे। उन्होंने कहा, “आज जो हो रहा है, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन में मेरा सपना सिर्फ मुंबई और भारत के लिए खेलना था। कोई यह नहीं सोचता कि उसके नाम पर स्टैंड होगा।” उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेट के महान खिलाड़ियों के बीच अपना नाम आना शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

रोहित ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “यह और भी खास इसलिए है क्योंकि मैं अभी भी एक फॉर्मेट में खेल रहा हूं। मैंने दो फॉर्मेट (टेस्ट और टी20) से संन्यास ले लिया है, लेकिन एक में अब भी सक्रिय हूं।” उन्होंने बताया कि जब 21 मई को वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए इस ऐतिहासिक स्टेडियम में खेलेंगे और उनके नाम का स्टैंड होगा, तो यह एक विशेष एहसास होगा। उन्होंने अपने पूरे करियर में बलिदान देने के लिए परिवार, माता-पिता, भाई और पत्नी को भी धन्यवाद दिया।

Rohit Sharma भारत के दूसरे सक्रिय क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर किसी स्टेडियम में स्टैंड रखा गया है, उनसे पहले विराट कोहली को भी यह सम्मान मिल चुका है। यह सम्मान रोहित के भारतीय क्रिकेट में दिए गए अपार योगदान की एक बड़ी पहचान है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *