PURNIA NEWS/पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: नगर पंचायत में भाकपा माले ने एक दिवसीय सम्मेलन आयोजन कर कमिटी का गठन किया तथा सर्वसम्मति से 11 सदस्य बनाए गए । इसका नेतृत्व पर्यवेक्षक के रूप में आए कामरेड अवधेश शर्मा ने किया । जबकि मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कमिटी सह जिला कमिटी के सचिव कामरेड विजय कुमार पासवान मौजूद थे । मौके पर सम्मेलन में पहुंचे सभी कार्यकत्ताओं ने सबसे पहले 11 सदस्यीय टीम का गठन किया । इसमें कामरेड चतुरी पासवान, कामरेड श्रीजन कुमार, कामरेड शांति देवी, कामरेड नंदकिशोर सिंह यादव, कामरेड वीणा देवी, कामरेड रामप्रीत पासवान, कामरेड रघुनंदन यादव, कामरेड शंकर पासवान, कामरेड गनौरी, कामरेड सुपोल मुरमुर एवं कामरेड रवीना खातून को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया । जिसमें कामरेड चतुरी पासवान को सचिव के पद पर चुना गया । मौके पर राज्य कमिटी सदस्य सह एपवा नेत्री कामरेड सुलेखा देवी एवं राज्य कमिटी सह जिला कमिटी के सचिव कामरेड विजय कुमार पासवान ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हए कहा कि आज देष में संविधान व लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है । संविधान से मेहनतकश जनता का एक-एक अधिकार समाप्त किया जा रहा है । सांप्रदायिक, फासीवादी, फिरका परस्ती ताकतों के द्वारा उन्माद की राजनीति कर, जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है । केंद्र व राज्य सरकार के संविधान व लोकतंत्र विरोधी नितियों के खिलाफ संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए पार्टी का विस्तार एवं मजबूती समय की मांग है । आज देश और राज्य में छोटी-छोटी बच्चियों पर हमला किया जा रहा है । बलात्कार करके हत्या किया जा रहा है । कर्ज के बोझ तले महिलाओं को दबाया जा रहा है । सरकार बेटी पढाओ, बेटी बचाओ एवं महिला सशक्तिकरण का दावा कर रही है, जो सरासर ढोंग है । कामरेड चतुरी पासवान ने कहा कि आज देश की सच्चाई है कि गरीबी बडे व्यापक पैमान पर बढती चली जा रही है । ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों में टेक्स बढा दिया गया है, लेकिन सुविधाएं नदारद हैं । आज भी गरीब बासगीत की जमीन के लिए तरस रहे हंै, वास-आवास, बिजली, पानी, शिक्षा, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । इस अवसर पर एरिया कमिटी सदस्य कामरेड संगीता देवी, कामरेड गौरव भारती, कामरेड हीरालाल ऋषिदेव, कामरेड राधा देवी, कामरेड गजेंद्र ंिसंह, कामरेड मो फरीद, कामरेड मो कमाल, कामरेड मो शेख महमूद, कामरेड झुमरी देवी, कामरेड सुदामा देवी सहित सैकडो की संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे ।