सहरसा

SAHARSA NEWS : ब्राह्मण समाज की भूमिका और जिम्मेवारी विषय पर जनसंवाद विचार गोष्ठी आयोजित

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के महिषी प्रखंड के तेलहर गांव में कांग्रेस द्वारा वर्तमान समय में देश के समक्ष चुनौतियों और ब्राह्मण समाज की भूमिका और जिम्मेवारी विषय पर शनिवार को जनसंवाद विचार गोष्ठी आयोजित हुई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सह प्रभारी शहनबाज आलम ने कहा कि ब्राह्मण केवल एक जाति नहीं, बल्कि एक विचारधारा, एक दायित्व और एक आत्मिक चेतना है। परिचर्चा में उभरे विचारों को कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया और कहा कि उनकी राजनीतिक जमीन पुनः उन्हें वापस दिलाने का प्रयास किया जाएगा।इसके लिए सभी जाति,वर्ग व समुदाय को कांग्रेस से जोड़ने की मुहिम के तहत संवाद व परिचर्चा का दौर शुरू हो गया है । इस कड़ी में महिषी प्रखंड के झिटकी में सहनी समाज के साथ संवाद स्थापित किया गया । सभी समुदाय को जोड़कर सियासी जमीन तैयार करने के क्रम में महिषी प्रखंड के तेलहर में वर्तमान परिवेश में देश के समक्ष चुनौतियां और ब्राह्मण समाज भूमिका और ज़िम्मेदारी विषय पर परिचर्चा सह संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया। संवाद में वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक परिप्रेक्ष्य में ब्राह्मण की स्थिति पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला ।इसमें आमजनों, विभिन्न दलों के गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों आदि की भागीदारी यह सुनिश्चित करने के लिए काफी रही कि कांग्रेस मजबूत हों यह इरादा ब्राह्मण समाज का है । कभी मुसलमान, दलित ब्राह्मण का राजनीतिक एकजुटता कांग्रेस के लिए वरदान रही । एक बार फिर कांग्रेस की विचारधारा और राहुल जी की नीतियां लोगों को रास आ रही है।डा तारानंद सादा ने भारतीय राजनीति में कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजर से देखने की बात दोहराई। ब्राह्मण समाज को यह लगने लगा है कि उनके उत्थान व सम्मान केवल कांग्रेस के झंडे तले ही संभव है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *