PURNIA NEWS,किशन भारद्वाज : रौटा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, घरों में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती की पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई। विद्या की देवी के प्राकट्य दिवस पर स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों में भव्य समारोह आयोजित किए गए। पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने माता सरस्वती की आराधना की। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और ज्ञान, बुद्धि तथा कला की देवी से आशीर्वाद मांगा।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों में महाभोग एवं प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय समाजसेवियों और शैक्षणिक संस्थान प्रबंधनों ने इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए ज्ञान अर्जन के लिए प्रेरित किया। पूरे क्षेत्र में दिनभर उल्लास और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
Leave a Reply