SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बिहार के सहरसा जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोनवर्षा राज प्रखंड और काशनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पुल के पास, माली चौक की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सूखी नहर में जा गिरी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही काशनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।