PURNIA NEWS /अभय कुमार सिंह ; प्रखंड के हरनाहा गांव में 108 महंथ सरस्वती नाट्यकला परिषद के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय दो दिवसीय दंगल का आयोजन हो रहा है । इसमें दिल्ली की महिला पहलवान काजल कुमारी ने यूपी के पहलवान विशाल यादव को पटखनी देकर सभी को रोमांचित कर दिया । इस आयोजन का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि मस्तराज जायसवाल ने की । मौके पर खेल का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महिला-पुरूष पहलवानों का परिचय लेकर किया गया । इस आयोजन में नेपाल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड से दर्जनों की संख्या में महिला-पुरूष पहलवान आए हैं । जिसमें पटना से बिहार केशरी नूतन कुमारी, यूपी की गोरखपुर जिला केशरी सीमा कुमारी, काठमांडु से रूपाली कुमारी, दिल्ली की नेशनल खिलाडी काजल कुमारी, यूपी की हीरा कुमारी एवं शालू कुमारी दंगल में भाग लेने पहुंची हैं । प्रथम दिन के दंगल में सबसे रोमांचक मुकाबला महिला एवं पुरूष पहलवान के बीच रहा । दिल्ली की महिला पहलवान काजल कुमारी ने सबसे पहले महिला पहलवानों को चुनौती दी, जब कोई मुकाबला के लिए तैयार नहीं हुआ, तब उसके द्वारा पुरूष पहलवानों को चुनौती दे डाली । पहले तो कोई भी तैयार नहीं हुआ । अंत में आन-शान में यूपी का पहलवान विशाल यादव मुकाबला के लिए तैयार हुआ । दोनों पहवानों की लगभग पांच मिनट तक रोमांचक मुकाबला होता रहा, अंत में महिला पहलवान काजल कुमारी ने विशाल यादव को पटखनी दे दी । विशाल यादव के चित्त होते ही खासकर महिला दर्शकों की तालियों की गडगडाहट से पूरा खेल मैदान गुंज उठा । इसके बाद कई पुरूषों एवं महिलाओं की जोडियों ने मुकाबला में भाग लिया, जिसमें नूतन कुमारी एवं काजल कुमारी, मो अबरार एवं अंकित यादव, विशाल यादव एवं मो शमशेर, विकास यादव एवं सचिन यादव, अमन भारती एवं अंकित यादव, सीमा कुमारी एवं शालू कुमारी सहित अनेक जोडियों ने मुकाबला में भाग लिया । सभी को आयोजकों ने पुरस्कृत किया । इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष अतिम कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे । जबकि प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्य संजय साह, उपमुखिया सुमन कुमार, संजय मंडल, वार्ड सदस्य रामपाल मंडल, कोयली सिमडा पूरब सरपंच प्रतिनिधि कुंदन बिहारी, धर्मेंंद कुमार, टुनटुन साह, सुरेंद्र भगत, मो अबरार सहित सैकडो की संख्या में महिला एवं पुरूश दर्षक उपस्थित थे ।
Leave a Reply