PURNIA NEWS/पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के सिंहपुर दियारा स्थित प्लसटू विद्यालय के बच्चों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजनान्तर्गत बिहार का ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल मंदार पर्वत का दर्शन कराया गया तथा वहां की धरती क्यों महत्वपूर्ण है, इसकी जानकारी दी गई । इससे छात्र-छात्राओं में काफी खुशियां व्याप्त है तथा ऐसी जगहों का दर्शन कराने को लेकर विद्यालय परिवार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है । इसका नेतृत्व विद्यालय प्रभारी प्रधान गौरव कुमार कर रहे थे । बच्चों के साथ मंदार पर्वत पर पहुंचने पर सभी रोमांचित हो उठे थे तथा सभी ने इसके लिए मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना की काफी तारीफ भी की गई । इससे वैसे बच्चे भी इन ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों पर जाने का मौका तथा ज्ञानवर्द्धन करने का मिल जाता है । मौके पर प्रभारी प्रधान गौरव कुमार ने मंदार पर्वत पर घुमने के दौरान एक गाईड की तरह बच्चों को बताया कि मंदार पर्वत बिहार के बांका जिले में पडता है तथा यह लगभग 700 फीट यानि 210 मीटर उंचे पर्वत पर स्थित है । यह भागलपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर है । यहां पहुंचने के लिए सरकार ने राज्य राजमार्ग बनवायी है, ताकि किसी को यहां पहुंचने में कठिनाई नहीं हो । इसके शिखर पर दो मंदिर हैं, जिसमें एक हिंदू मंदिर एवं दूसरा जैन मंदिर है । हिंदू की पौराणिक कथाओं के अनुसार इसे मन्दराचल यानि मन्दर$अचल यानि मन्दर पर्वत कहा गया है । इसी पर्वत को मथनी बनाकर समुद्र मंथन किया गया था । इसी मथनी से समुद्र का मंथन हुआ था तथा अमृत एवं विष दोनों निकले थे । इस पर्वत के पास ही पापहरनी सरोवर है, जिसके बीच में मंदिर में लक्ष्मीजी एवं विष्णुजी विराजमान हैं । यहां प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का आयोजन होता है । इस तरह से प्रघान ने सभी बच्चों को इस पौराणिक जगह के महत्व को विस्तार से बताया । इस अवसर पर प्रभारी प्रधान गौरव कुमार, शिक्षिका प्रीति कुमारी, मृणाल शेखर, शैलजा भारती, धीरज कुमार, ऋचा रानी, बीरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, नेहा कुमारी, सिमरन कुमारी, ललनेश कुमार आदि मौजूद थे ।