BIHAR POLITICS : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) आज से राज्यव्यापी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकल रहे हैं। यह यात्रा संपूर्ण क्रांति के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा से शुरू हो रही है। इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिन में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और सीधे जनता से संवाद स्थापित करेंगे। उनकी यह यात्रा गाड़ियों से होगी और वे प्रत्येक जिले में ही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रशांत किशोर हर दिन दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कई छोटी-छोटी गोष्ठियों में भी शामिल होंगे।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के तौर पर एक मजबूत विकल्प जनता के समक्ष रखना है। प्रशांत किशोर बिहार को बदहाली से निकाल कर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल कराने के सपने को लेकर एक बार फिर से राज्यव्यापी यात्रा पर निकले हैं। आज के तय कार्यक्रम के अनुसार, वे दोपहर 3 बजे जेपी के गांव सिताबदियारा जाएंगे। वहां वे जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 21 मई को उनकी यात्रा सारण जिले के एकमा और मांझी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।





