Bijli Cut: सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते कई इलाकों में चार घंटे की बिजली कटौती
पूर्णिया: Bijli Cut रजनी चौक से शिव मंदिर तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर बुधवार, 21 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान ग्रिड पीएसएस से जुड़ा 11 केवी टाउन-2 फीडर शटडाउन पर रहेगा, जिससे जिला स्कूल रोड, उर्दू स्कूल, बाड़ी हाट, सज्जाद कॉलोनी, शिव मंदिर रोड और लाइन बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे आवश्यक कार्यों के लिए पहले से तैयारी कर लें ताकि इस असुविधा से निपटा जा सके।
Post Views: 82