- Homepage
- BIHAR POLITICS
- BIHAR POLITICS : प्रशांत किशोर की अपील का असर: जेपी के घर की बिजली बहाल, PK ने प्रशासन को धन्यवाद दिया
BIHAR POLITICS : प्रशांत किशोर की अपील का असर: जेपी के घर की बिजली बहाल, PK ने प्रशासन को धन्यवाद दिया
BIHAR POLITICS,सारण : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) की अपील का तत्काल असर हुआ है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) के पैतृक घर सिताबदियारा में बिजली बहाल कर दी गई है, जिसे कथित तौर पर बिल न चुकाने के कारण काट दिया गया था। प्रशांत किशोर ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है। दरअसल, कल सिताबदियारा में प्रशांत किशोर ने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की थी कि जेपी के घर की बिजली जल्द से जल्द बहाल की जाए। उनकी इस अपील पर प्रशासन ने महज 24 घंटे के भीतर संज्ञान लेते हुए बिजली आपूर्ति फिर से शुरू कर दी। प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि जब सिताबदियारा के लोगों ने उन्हें बताया कि करीब 2000 घरों में पानी की समस्या है, तो जन सुराज के नेताओं ने संबंधित अधिकारियों से बात की। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इन घरों में भी पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी। यह घटना प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान और स्थानीय समस्याओं को उजागर करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।