‘दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा’: बीकानेर में गरजे PM Modi, बोले- ’22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में’

PM Modi ने आज राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने महज 22 मिनट में ले लिया। PM Modi ने कहा, “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था।” उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद भारत की तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी और उन्होंने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, “22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।” उन्होंने आगे कहा, “जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा आज वो घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।”

पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को प्रतिशोध नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप बताया और कहा कि यह सिर्फ आक्रोश नहीं, बल्कि समग्र भारत का रौद्र रूप है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब भारत परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है और यदि देश पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, जिसका समय, तरीका और शर्तें भारतीय सेनाएं तय करेंगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि आतंकवाद के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अब अलग-अलग नहीं देखा जाएगा, बल्कि उन्हें एक ही माना जाएगा। बीकानेर से सटे पाकिस्तान सीमा पर दिया गया यह भाषण सिर्फ राजनीतिक नहीं था, बल्कि एक राष्ट्रनायक की चेतावनी भी थी। पीएम मोदी ने कहा, “अब मां भारती का सेवक यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी के रगों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बहता है।” इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर