शोकाकुल परिवारों से मिले सांसद Pappu Yadav, कहा– समाज को एक-दूसरे का सहारा बनना होगा

पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ Pappu Yadav ने अपने संसदीय दौरे के दौरान बनमनखी और जानकीनगर क्षेत्रों में हाल ही में असामयिक निधन का शिकार हुए परिवारों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सबसे पहले वे बनमनखी थाना अंतर्गत चकला वार्ड नं०-04 पहुंचे, जहां पूर्व बीडीओ विश्वनाथ यादव के पुत्र रिंकू यादव के निधन पर शोक-संतप्त परिवार से मिले और दुख की इस घड़ी में समाज के सहयोग का भरोसा दिलाया।

इसके बाद उन्होंने बनमनखी रेलवे स्टेशन रोड निवासी प्रगति गुप्ता के घर जाकर उनके पिता हरिनारायण प्रसाद गुप्ता के निधन पर संवेदना प्रकट की और कहा कि माता-पिता की जगह कोई नहीं ले सकता, पर समाज उनका सहारा जरूर बन सकता है। अंतिम पड़ाव में सांसद जानकीनगर बाजार वार्ड नं०-10 में श्री बिनोद कुमार भगत के आवास पहुँचे, जहां उनकी पत्नी के निधन पर उन्होंने परिवार को ढाढ़स बंधाया और आश्वस्त किया कि वे अकेले नहीं हैं।

पप्पू यादव ने इन तीनों परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जीवन की क्षणभंगुरता की ओर संकेत किया और समाज से अपील की कि वह संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों का साथ निभाए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे ऐसे समय में सहयोग और सहानुभूति के साथ आगे आएं।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर