PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: भाजपा ग्रामीण मंडल पश्चिम की कार्यसमिति बैठक रानीपतरा सर्वोदय आश्रम में संपन्न, संगठनात्मक मजबूती और विकास योजनाओं पर हुआ मंथन

पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत रानीपतरा स्थित सर्वोदय आश्रम गांधी पुस्तकालय सभागार में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल पश्चिम की कार्यसमिति बैठक का आयोजन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रीमती पानो देवी ने की, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों और कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी नवीन झा, अवधेश साह और संजय मिश्रा ने मंडल स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों और कार्यसमिति सदस्यों को संबोधित करते हुए पार्टी की दिशा और कार्यशैली पर प्रकाश डाला। बैठक में “मेरा बूथ सबसे मजबूत” अभियान की रणनीति पर विशेष चर्चा हुई और उसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विजय खेमका ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और हमें गर्व है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्णिया जिले के सभी क्षेत्रों में व्यापक विकास कार्य हुए हैं। उनका प्रयास है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचे और पंचायत स्तर पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।

बैठक में प्रधानमंत्री के “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” के मूल मंत्र को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री बीरेंद्र सिंह, गणेशी साह, मनीष गुप्ता, बमबम झा, अभिमन्यु मेहता, ब्रह्मानंद मंडल, मनोज राय, अनिल दास, प्रदीप साह, बबलू चौधरी, अवधेश महलदार, कुंदन सोनी, बिनोद मेहता, मंटू चौधरी, शैलेन्द्र साह, पप्पू राय, सुगेन महलदार, राजेश मेहता, भैरव मेहता, मायारानी दास, नूतन मेहता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर की तैयारी और आम जनता से संवाद को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *