सहरसा

SAHARSA NEWS : सलखुआ थाना क्षेत में सड़क के किनारे सोये महादलित दंपती को ट्रैक्टर ने कुचला,दोनों की मौत

SAHARSA NEWS,अजय कुमार । सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत उटेसरा पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित छेका मुसहरी में देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। बुधवार की रात करीब 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपती को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई मृतकों की पहचान 58 वर्षीय गुणो सदा और उनकी पत्नी 55 वर्षीय बुधनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण दंपती घर के बाहर चटाई बिछा कर सो रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधा उनके ऊपर चढ़ गया। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अक्सर रात के समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर व अन्य वाहन बेतरतीब तरीके से चलते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश भी देखा जा रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *