अररिया

ARARIA NEWS : मकई के खेत में अधमरे हालत में मिले युवक का इलाज के दौरान हुई मौत, जाँच में जुटी पुलिस

ARARIA NEWS/ प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के खमकौल पोटरी वार्ड संख्या दो में एक 17 वर्षीय युवक अधमरे हालत में मिला। अधमरे हालात में मिले 17 वर्षीय युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गयी. वही, मृतक छात्र के पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक छात्र की पहचान फारबिसगंज थाना क्षेत्र के खमकौल पोटरी वार्ड संख्या दो निवासी सिकंदर मंडल के 17 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार मंडल रूप में हुआ है. वही, इस घटना के संदर्भ में मृतक छात्र के बड़े पापा उपेंद्र मंडल व बड़ा भाई छोटू कुमार सहित अन्य परिजनों ने बताया कि छात्र मंटू कुमार मंडल गुरुवार को लगभग सुबह साढ़े दस बजे अपने एक दोस्त के साथ घर से निकला। गुरुवार दोपहर खाना खाने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. जिसके बाद वो लोग उसे खोजना शुरू किए. दोपहर घर से गायब मंटू शाम को 500 मीटर दूर मकई के खेत में बेहोशी की हालत में अधमरा स्थिति में मिला. जिसे ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया.अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद पड़ोसी देश नेपाल के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. जहां ईलाज के दौरान गुरुवार की रात को मंटू कुमार की मौत हो गयी. नेपाल से शव को लेकर परिजन फारबिसगंज थाना पहुंचे। जहां उनलोगों ने मंटू की गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की। वही, इस घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा पहुंचे और मृतक छात्र के पीड़ित परिजनों व मौजूद ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. वही, इस घटना के संदर्भ में फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने कहा पुलिस मृतक छात्र के मोबाइल को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है. मृत्यु की वजह स्पष्ट नही हो रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संदर्भ में कुछ कहा जा सकता है पुलिस घटना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। .

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *