PURNEA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय विवाद: छात्र नेताओं का पलटवार, ‘बंधक बनाने का आरोप निराधार, विश्वविद्यालय में शिक्षा माफिया हावी’
PURNEA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र नेता राजा कुमार और कुछ अन्य छात्र नेताओं पर कुलपति सहित अधिकारियों को बंधक बनाने के आरोप को छात्र नेताओं ने “बिल्कुल निराधार” बताते हुए तीखा पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया कि विश्वविद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में सच्चाई कैद है और यह आरोप लोकतांत्रिक आंदोलन को दबाने की कोशिश है। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर “शिक्षा माफिया के चंगुल में आकर” झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया, जिसे वे छात्र नेताओं को डराने की रणनीति बता रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे झूठे मुकदमों से कोई छात्र नेता डरने वाला नहीं है, और यह प्रशासन का छात्र-विरोधी चेहरा उजागर करता है। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल उठाते हुए, जिसमें कुलपति द्वारा दो-दो बार परिणाम प्रकाशित करने जैसे ‘अनोखे निर्णय’ शामिल हैं, एक मंच पर आकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। उन्होंने पूर्व छात्र नेताओं से भी अपील की है कि वे छात्र राजनीति के वजूद को बचाने और पूर्णिया विश्वविद्यालय को शिक्षा माफिया के चंगुल से मुक्त कराने के लिए आगे आएं।