PURNEA NEWS : पूर्णिया में शहरी विकास को मिली गति: विधायक विजय खेमका ने CM नीतीश का जताया आभार, 30 सड़क-नालों का शिलान्यास
PURNEA NEWS : पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत पूर्णिया नगर निगम में 30 सड़क-नालों का शिलान्यास किए जाने पर पटना आवास पर उनसे मिलकर आभार व्यक्त किया। विधायक द्वारा अनुशंसित इन सड़क-नालों का निर्माण कार्य बुडको द्वारा शीघ्र शुरू होगा। खेमका ने बताया कि उन्होंने नगर निगम के विभिन्न वार्डों में वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए 85 और सड़क-नालों के साथ-साथ चार आधुनिक मिनी पार्क (गुलाबबाग, पंचमुखी मंदिर, रामनगर पॉलीटेक्निक, रामबाग और डीएवी बक्सा घाट क्षेत्र में) के निर्माण की भी अनुशंसा की है, जिसकी स्वीकृति का आग्रह प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी से किया गया है। विधायक ने पूर्णिया में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत योजनाओं और आवंटित राशि के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी का भी धन्यवाद किया।