Bihar
पूर्णिया

Bihar: जिला साथी कमिटी अनाथ बेसहारा बच्चों का आधार कार्ड बनवाकर कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ेगा

पूर्णिया, विधि संवाददाता: Bihar राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के आदेशनुसार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में साथी अभियान दस्तावेज़ – “आधार के लिए सर्वेक्षण एवं खोज और समग्र समावेशन तक पहुंच” का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत जिले के ऐसे बेसहारा व अनाथ बच्चों को चिन्हित किया जाना है, जिनका आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है, उन्हें चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनवाया जाना है। साथ ही उन्हें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ दिलवाया जाना है।

उक्त कैम्पेन के सफल संचालन हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष्ठ सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया कन्हैयाजी चौधरी द्वारा एक “जिला साथी कमिटी” का गठन किया गया है। कमिटि में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष होंगे एवं सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी/इकाई, जिला महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी, आलोक रंजन अपर पुलिस अधीक्षक, सभी अंचल अधिकारी, विवेक कुमार रजक बाल संरक्षण पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह, गोपाल कुमार परीवीक्षा अधिकारी पर्यवेक्षण गृह, चार पैनल अधिवक्ता (अश्विनी पाण्डेय, गौरी शंकर, श्रीमती रूबी कुमारी एवं श्रीमती रजनी कुमारी) तथा चार पारा विधिक स्वयं सेवक (बिनोद महलदार, प्रमोद कुमार भगत, दिलीप कुमार एवं मो० मनवर हुसैन) सदस्य के रूप में होंगे।

Bihar

व्यवहार न्यायालय पूर्णिया परिसर में अवस्थित विधिक सेवा सदन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव की अध्यक्षता में 26 मई 2025 को 03:30 बजे अपराह्न नवगठित “जिला साथी कमिटी” का अभिमुखीकरण सत्र के तहत बैठक आहुत की गयी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *