सहरसा

SAHARSA NEWS : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर पुलिस अंचल क्षेत्र के कई मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 07 के भौरा पुल के पास अवर पुलिस निरीक्षक पंकज गुप्ता द्वारा वाहन चेकिंग किया गया। इस दौरान जो भी वाहन सड़क से गुजरा सबका चेकिंग किया गया। वही बाइक सवार को बिना हेलमेट पहने बाइक नहीं चलाने का सख्त निर्देश दिया। इधर सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच पर भी कई जगह वाहन की चेकिंग किया गया। इस दौरान कई बाइक सवार चेकिंग को देखते ही दूसरे रास्ते से भाग निकला। वही पुलिस द्वारा संवेदनशील इलाका या वैसी सड़क जहां ज्यादा लुट की पहले घटना घटित हो चुकी है।बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *