SAHARSA NEWS: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर की मां के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर
सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS जिले के सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर की 58 वर्षीय मां एवं मिथलेश ठाकुर की पत्नी सुनीता ठाकुर का निधन शनिवार की सुबह सिमरी बख्तियारपुर स्थित डीएसपी आवास पर हो गया है। इलाके में निधन की खबर मिलते ही डीएसपी आवास पर पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं आम लोगों का तांता लग गया। डीएसपी की मां अपने पीछे दो पुत्र डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, एनआईटी प्रोफेसर रमेश ठाकुर एवं दो पुत्री सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गई है। डीएसपी की मां लंबे समय से बीमार चल रही थी।
इनका अंतिम संस्कार प्रसिद्ध गंगा घाट सिमरिया में किया गया। इनके निधन की खबर सुनते ही मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि डीएसपी की मां एक धर्म परायण महिला सहित समाजसेवी थी। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। क्षेत्रिय विधायक यूसुफ सलाहउद्दीन ने कहा कि डीएसपी साहव के मां का निधन से मर्माहत है। वही खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने कहा कि निधन का समाचार सुनकर व्यथित हूं। असमय निधन से दुखी हूं। वही पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार एवं मो. ज़फ़र आलम ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए डीएसपी की मां को धर्म परायण महिला सहित सामाजिक महिला बताया। एवं गरीबों की वह सेवा किया करती थी।
नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हसन आलम, नगर परिषद उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव, भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण, कैफी अशरफ़ सहित प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारी में सर्किल इंस्पेक्टर मो. शुजा उद्दीन, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार, सौर बाजार थाना अध्यक्ष अजय पासवान, दारोगा प्रीति कुमारी, एसआई इंद्रजीत कुमार, शंकर कुमार, प्रवीण कुमार आदि सहित ने दुःख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की।