SAHARSA NEWS
सहरसा

SAHARSA NEWS: 647 वृद्ध जनो को सहयोगी उपस्कर निःशुल्क वितरण समारोह आयोजित

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS कोशी क्षेत्रीय विकलांग विधवा, वृद्ध कल्याण समिति, आसरा केंद्र द्वारा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय,दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग,एलिमको कानपुर के सहयोग से सहरसा जिला के 60 वर्ष अधिक आयु वाले वृद्धजनो को आर वी वाई योजना के अन्तर्गत शनिवार को।लगभग 647 वृद्ध जनो के उनके सहयोगी उपस्कर निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय न्यास के बोर्ड सदस्य मोहन कुमार,कानपुर प्रतिनिधि डा शुभम कुमार,डा आदर्श कुमार द्वारा वितरण समारोह का उद्घाटन कर वितरण किया गया।वितरण समारोह में आसरा केंद्र के प्रभारी उमेश कुमार,शिवराम शर्मा, सुनील कुमार ठाकुर,दिलिप साह कोषाध्यक्ष,उपेंद्र कुमार साह,पुनम देवी,शत्रुघ्न साह,अमित, सत्यम, शशि कुमार राय,मो मुस्लिम,कार्यकर्ता हीरा भगत, गौतम सिंह ,मुकुनद माधव सोनवर्षा ने सहयोग प्रदान किया।इस वितरण समारोह का विडिओ कान्फ्रेंसिंग से सचिव राजेश अग्रवाल,सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय,दिव्यांग जन शस्त्रीकरण विभाग, नई दिल्ली के द्वारा मूल्यांकन किया गया।इस वितरण समारोह को देख सभी जनों ने संतोष व्यक्त करते हुए सराहनीय व प्रशंसनीय बताया।

संस्थान अध्यक्ष श्री मोहन ने बताया कि वितरण समारोह के पहले दिन लगभग पचास दिव्यांग जनों को आवश्यक उपस्कर प्रदान किया गया।सुनील ठाकुर नें बताया कि अगले तीन दिन तक चलने वाले वितरण समारोह में आवेदित सभी दिव्यांग जनों को आवश्यकतानुसार उपस्कर प्रदान किया जाएगा।इस अवसर पर जिन दिव्यांग जनों को उपस्कर मिला वे काफी खुश हुए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *