पूर्णिया

PURNIA NEWS : कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भवानीपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक

PURNIA NEWS/आनंद यादुका : मंगलवार को भवानीपुर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भवानीपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने किया । आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल एवं विधानसभा प्रभारी डॉ० सुशील कुमार सुमन मौजूद थे । आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा मंगलवार को अग्रसेन भवन में पहुंचेंगे । जिसको लेकर सभी कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम को सफल बनाने में अभी से जुट जायें । वहीं बैठक में मौजूद जदयू कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी डॉ० सुशील कुमार सुमन ने कहा कि जदयू एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है । इसलिए आपलोग एक पारिवारिक सदस्य के तरह आपस मे तालमेल बैठाकर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं । आयोजित बैठक को जदयू के बरिष्ठ नेता शम्भू प्रसाद मंडल, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आजाद आलम, जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, शंकर शर्मा, पूर्व मुखिया विमल किशोर मंडल, महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष राजकुमारी चौधरी आदि ने भी संबोधित करने का काम किया । इस दौरान मौजूद सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने-अपने विचार रखे । कार्यक्रम में अमन सिंह, निर्मल कुमार राय, अरविंद कुमार पासवान, राजसकिशोर मेहता, दीपक कुमार सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *