National News

‘पहलगाम की तस्वीरें देख मेरा खून खौल गया था’, PM Modi बोले- ‘मोदी ने वही किया, जो देश ने जिम्मेदारी दी…’

PM Modi ने आज गुजरात के दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई बर्बरता की तस्वीरें देखकर उनका खून खौल गया था। पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत चुप नहीं बैठ सकता था और उन्होंने वही किया, जो देश ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के संकल्प की अभिव्यक्ति

प्रधानमंत्री ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के संस्कारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा, “आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है। आतंकियों ने पूरे भारत को चुनौती दी थी, लेकिन भारत ने दिखा दिया कि सिंदूर मिटाने वाले का मिटना तय है।”

आतंकियों को घर में घुसकर सबक सिखाने का संदेश

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में नौ आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया गया, जिनमें IC814 हाईजैकिंग का मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ अजहर भी मारा गया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई दिखाती है कि भारत अब अपने दुश्मन को उसके घर में घुसकर भी सबक सिखा सकता है।

विकसित भारत का लक्ष्य और राष्ट्रीय सुरक्षा

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को दोहराया और कहा कि देश का लक्ष्य केवल सैन्य शक्ति बढ़ाना नहीं है, बल्कि गरीबी को खत्म करना, अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और एक विकसित राष्ट्र बनना भी है। उन्होंने कहा कि मजबूत रक्षा और अर्थव्यवस्था के साथ ही हम ‘विकसित भारत’ बन पाएंगे। उन्होंने परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि “हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को धूल चटाई है।” पीएम ने शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी।

यह संबोधन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *