पूर्णिया

भवानीपुर का लाल मुम्बई में दिखा रहा है कमाल, राज सोनी की सफलता पर जिले वासियों को गर्व

PURNIA NEWS/आनंद यादुका : पूर्णियाँ जिले के भवानीपुर नगर पंचायत निवासी श्याम सुंदर साह एवं नीलम देवी के पुत्र कॉमेडियन राज सोनी अपनी प्रतिभा का लोहा माया नगरी मुम्बई में दिखा रहा है । कॉमेडियन राज सोनी कई वेव सीरीज के साथ साथ कई टीवी सीरियल में भी अपनी प्रतिभा से धूम मचा रहा है । रविवार को कॉमेडियन राज सोनी चर्चित चैनल जी बाइस्कोप पर 19वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड के दौरान अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया । जी बाइस्कोप पर भवानीपुर के लाल को देखकर ना सिर्फ भवानीपुर के लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है , बल्कि राज सोनी की सफलता पर समूचे जिले वसियों को गर्व हो रहा है ।

भवानीपुर से माया नगरी तक का सफर :—–

कहते हैं कि सपूत के पांव पालने में ही दिखने लगता है । कॉमेडियन राज सोनी की प्रतिभा उसके प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही दिखने लगी थी । भवानीपुर के बलदेव मध्य विद्यालय से आरम्भिक शिक्षा की शुरूआत के दौरान ही राज सोनी विद्यालय के किसी भी प्रोग्राम में काफी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे । राज सोनी ने बताया कि वह अपने सभी प्रोग्राम को शोशल मीडिया पर अपलोड कर देते थे । उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर डाले गए प्रोग्राम को देखकर उसे मुम्बई से बुलावा आया और वह भवानीपुर से सीधा माया नगरी पहुंच गए । उन्होंने बताया कि शुरुआत में उसे मुम्बई में कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा, परन्तु समय के साथ साथ वह मुम्बई में अपनी प्रतिभा का झंडा बुलंद कर रहे हैं ।

जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेंगे राज सोनी :—–

कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल के साथ साथ सरकारी शो में अपनी प्रतिभा को बुलंद करनेवाले कॉमेडियन राज सोनी बहुत जल्द बड़े पर्दे पर भी नजर आयेंगे । रोमियो के साथ छोटे पर्दे और रंगमंच पर दर्शकों को हंसानेवाले राज सोनी की फ़िल्म नवम्बर महीने में रिलीज हो जायेगी । राज सोनी ने बताया कि नवम्बर में आनेवाली फ़िल्म ढिंढोरा में वह लीड रोल कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि फ़िल्म ढिंढोरा की शूटिंग पूरी हो चुकी है और आने वाले नवम्बर महीने में यह फ़िल्म रिलीज हो जायेगी । भवानीपुर के एक छोटे से परिवार में जन्मे राज सोनी आज किसी परिचय को मोहताज नहीं हैं । सोशल मीडिया पर राज सोनी के पांच मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं । राज सोनी की इस सफलता पर समूचे जिले वसियों को गर्व हो रहा है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *