SAHARSA NEWS\केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर श्रम संगठनों ने बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाला

SAHARSA NEWS\अजय कुमार: केंद्रीय श्रम संगठन के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर सहरसा में जिला परिषद केंपस से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए अम्बेडकर प्रतिमा तक गया, जहां सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय बजट में किसान और मजदूर वर्ग के साथ पक्षपात, चार लेबर कोड वापस लेने, श्रम कार्यालय में अफसरशाही समाप्त करने और अन्य मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके बाद यह प्रदर्शन एक सभा में तब्दील हो गया। किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि “कॉर्पोरेट-सांप्रदायिक निज़ाम की एनडीए सरकार अत्याचारी नीतियों को निरंकुशता के साथ लागू कर रही है। इसने एक ओर आम जनता पर दुखों, बेरोजगारी और गरीबी का बोझ डाला है, वहीं दूसरी ओर लोकतांत्रिक अधिकारों पर अंकुश लगा रही है। इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।” सभा को संबोधित करते हुए एटक के जिला सचिव प्रभुलाल दास ने कहा कि “वर्तमान फासीवादी सरकार संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर लगातार हमले कर रही है।”

सीटू नेता नसीमउद्दीन ने कहा, “सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण और बिक्री कर रही है, साथ ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को खत्म करके मजदूरों और कर्मचारियों के खिलाफ यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) लागू कर रही है।” किसान सभा के नेता परमानंद ठाकुर ने कहा, “यह सरकार जनविरोधी बजट और चार लेबर कोड के माध्यम से श्रमिक वर्ग को दासता के हथकड़ियों में जकड़ने की कोशिश कर रही है।” एटक नेता कुंदन यादव ने सरकार को मजदूर और किसान विरोधी बताया और कहा कि “ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।”इस मौके पर डीवाईएफआई जिला सचिव कुलानन्द कुमार, सीटू नेता दुखी शर्मा, व्यास प्रसाद यादव, नसीम मिस्त्री, शकिल अहमद खां, हृदय नारायण यादव, रामविलास पासवान, रमेश शर्मा, डोमी पासवान, मनोज शर्मा, मक्कसुद दिलीप शर्मा, जाकिर, सुमन कुमार, एटक नेता भवेश यादव, शंकर कुमार, निरंजन राय, ललन कुमार, दिलीप कुमार और ऐक्टू नेता विजेंद्र यादव सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *