SAHARSA NEWS,अजय कुमार : बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालक लगोरी प्रतियोगिता हेतु जिला का बालक टीम सोमवार के सुबह वैशाली एक्सप्रेस से बेगूसराय के लिए रवाना हो चुकी है। उक्त बात की जानकारी जिला लगोरी संघ के सचिव अंशु कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि बेगूसराय में आयोजित हो रहे दो दिवसीय 26 और 27 मई को आयोजित होने जा रही राज्यस्तरीय बालक जूनियर लगोरी खेल प्रतियोगिता में सहरसा जिला के 12 सदस्य टीम रवाना की गई है। जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष शशिधर ठाकुर ने बताएं कि लगोरी भारतीय संस्कृति का बहुत ही पुराना खेल है जिसका साक्ष्य महाभारत, कृष्ण पुराण, व अन्य महाकाव्यों में भी वर्णित है। इस खेल को जन-जन तक और गांव-गांव तक पहुंचाना लगोरी संघ का दायित्व और फर्ज है। जिसके लिए लगोरी संघ लगातार प्रयासरत है। जिला लगोरी संघ के टीम में क्रमशः विवेक कुमार, सौरभ कुमार, बादल, अभिषेक, विशाल राज, पीयूष कुमार, शिवम, पियूष ठाकुर, छोटू कुमार, आशुतोष, सूरज व अन्य खिलाड़ी शामिल है। जिला लगोरी टीम के खिलाड़ियों को खेल प्रेमी सह नटखट खेल के कार्यकारी अध्यक्ष विदुरशेखर खां, विश्वनाथ खां, वार्ड पार्षद लक्ष्मी देवी, राजेश राम , समाजसेवी रौशन कात्यान, नटखट खेल संरक्षक उत्पल खां के सहयोग से भेजा गया। इस अवसर पर छेद नारायण समाज सदन के अध्यक्ष नवल झा, समाजसेवी अंशु झा, सुमन खां समाज, गौरव मिश्रा, महेश झा, आनंद झा, शिवा कात्यान, स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष दीपिका शेखर, उपाध्यक्ष रुपेश कामत वह अन्य लोगों ने टीम के बेहतर प्रदर्शन की कामना करते हुए टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।