PURNIA NEWS : युवाओं की कला को नई दिशा देने की पहल के तहत रुपौली विधानसभा क्षेत्र में विधायक शंकर सिंह की पहल पर विधायक निधि से 27 कलामंचों का निर्माण कार्य चल रहा है। सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सिंघियान, हरनाहा और डुमरा सरस्वती स्थान के पास नवनिर्मित कलामंचों का उद्घाटन विधायक पत्नी एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रतिमा सिंह ने कहा कि विधायक बनने के मात्र छह माह के भीतर ही उनके पति ने क्षेत्र की एक प्रमुख मांग को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि कलामंच की मांग पीढ़ियों से चली आ रही थी, जिसे पूर्व में किसी ने पूरा नहीं किया था।
कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “युवाओं की आकांक्षाओं को समझना और उन्हें पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। हम इसे अपने बच्चों की इच्छाओं की तरह ही महत्व देते हैं। विधायक के पटना में होने के कारण उद्घाटन का दायित्व उन्हें सौंपा गया था। क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की समृद्ध परंपरा को देखते हुए इन कलामंचों का निर्माण विशेष महत्व रखता है। ये मंच न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Leave a Reply