PURNEA NEWS : CET B.Ed-2025 परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त बनाने हेतु पूर्णिया विश्वविद्यालय ने की तैयारियाँ पूर्ण
PURNEA NEWS,किशन भारद्वाज : आगामी 28 मई 2025 को आयोजित होने वाली CET B.Ed-2025 प्रवेश परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु पूर्णिया विश्वविद्यालय ने कमर कस ली है। इसी क्रम में दिनांक 27 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परीक्षा के नोडल पदाधिकारी डॉ. नवनीत कुमार ने की।
इस बैठक में पूर्णिया शहर के सभी 13 परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक तथा विश्वविद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहे। परीक्षा की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उड़नदस्ता दल भी गठित किए गए हैं, जो केंद्रों पर जाकर निरीक्षण करेंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, जो इस परीक्षा का नोडल विश्वविद्यालय है, उसकी ओर से केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. ए. के. विभु एवं डॉ. आनंद पांडे को पूर्णिया भेजा गया है। बैठक में इन तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान प्रस्तुत किया। परीक्षा की सफल निगरानी हेतु पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. अनंत प्रसाद गुप्ता को विशेष प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, वहीं भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रो. एस. डी. झा को विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी के रूप में भेजा गया है। परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णिया जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। परीक्षा समन्वय को लेकर आज शाम 4:00 बजे जिलाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें अपर समाहर्ता श्री रवि राकेश को परीक्षा के लिए सहायक जनरल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया। परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश जारी करते हुए बताया गया है कि सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 8:30 बजे अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, स्मार्ट वॉच आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ दो प्रति में प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। बिना आधार कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई यह समुचित तैयारियाँ परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु अत्यंत सराहनीय पहल है।