पूर्णिया

PURNEA NEWS : CET B.Ed.-2025: 28 मई को राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा को लेकर पूर्णिया में व्यापक तैयारी, सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम

PURNEA NEWS : 28 मई 2025 को आयोजित होने वाली दो वर्षीय B.Ed. एवं शिक्षा शास्त्री राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET-B.Ed.-2025) को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर पूर्णिया जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। समाहरणालय परिसर स्थित महानंदा सभागार में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा की सभी तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग व परीक्षा से जुड़े सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। अपर समाहर्ता रवि राकेश की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति, जैमर, सीसीटीवी निगरानी, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल और उड़नदस्ता की तैनाती रहेगी। 13 केंद्रों पर कुल 5401 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनके लिए छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षार्थियों को 8:30 पूर्वाह्न से केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि 10:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड और आधार कार्ड की मूल व छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, घड़ी, पेजर आदि पूरी तरह वर्जित हैं। दिव्यांग परीक्षार्थियों को 40 मिनट अतिरिक्त समय और श्रुतिलेखक की अनुमति रहेगी, जिसकी योग्यता केंद्राधीक्षक जांचेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों की 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (06454243000/242310/241555) को तुरंत देने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी निगरानी श्री अभिषेक रंजन करेंगे। विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता रवि राकेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक आलोक रंजन को सौंपी गई है। प्रशासन ने CET B.Ed.-2025 परीक्षा को पूर्णतः पारदर्शी, अनुशासित और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *