Anna University Rape Case : अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में चेन्नई की महिला अदालत ने आज एक बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने मामले के मुख्य आरोपी ज्ञानशेखरन को दोषी करार दिया है। इस सनसनीखेज मामले में अब 2 जून 2025 को सजा का एलान किया जाएगा।
ज्ञानशेखरन पर एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और अन्य संबंधित अपराधों सहित 11 आरोप लगे थे, जिन्हें अभियोजन पक्ष ने अदालत में साबित कर दिया है। यह मामला दिसंबर 2024 में सामने आया था, जब अन्ना यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी, जिसने पूरे राज्य में रोष पैदा कर दिया था। ज्ञानशेखरन, जो परिसर के पास बिरयानी का ठेला लगाता था, को बाद में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले ने तमिलनाडु की राजनीति में भी खासा बवाल खड़ा किया था, जब भाजपा ने सत्तारूढ़ डीएमके पर आरोपी से कथित संबंधों को लेकर निशाना साधा था।