अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय अररिया द्वारा 30 मई को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन -सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी, अररिया मो० आकिफ वक्कास ने बताया कि निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशानुसार 30 मई 2025 को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला प्रस्तावित है।
यह रोजगार मेला ITI कॉलेज फारबिसगंज के मैदान में आयोजित किया जा रहा है जो 10 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ हो जायेगा। इस मेले का आयोजन जिला नियोजनालय अररिया द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय नियोजक एवं बाह्य नियोजकों के द्वारा 2000 से अधिक रिक्तियाँ अधिसूचित की गयी है। स्थानीय रोजगार के भी अवसर:- जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 25 प्राइवेट कंपनियों ने रोजगार मेले में अपनी सह भागिता सुनिश्चित की है जिसमें से दस स्थानीय नियोजक हैं।
18 से 40 वर्ष आयु सीमा के रोजगार इच्छुक युवाओं को इसका लाभ लेने के लिए उन्होंने अपील की। ये कंपनियाँ होंगी शामिल:- Delhivery, LIC, Flipkart, Consam, Distil, Samay India, Agile Security, Muthoot Microfinance, Utkarsh Small Finance इत्यादि।