National News

‘पहलगाम हमला मानवता पर हमला है’ – बागडोगरा से बोले PM Modi, खराब मौसम के कारण रद्द हुआ सिक्किम दौरा

PM Modi ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को मानवता पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि भारत इस तरह की कायराना हरकतों का मुँहतोड़ जवाब देता रहा है और आगे भी देता रहेगा।

PM Modi सिक्किम के 50वें राज्यत्व दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आज गंगटोक जाने वाले थे। लेकिन खराब मौसम और दृश्यता की कमी के कारण उनका हेलिकॉप्टर सिक्किम में लैंड नहीं कर सका। इसके चलते उनका दौरा रद्द करना पड़ा। इसके बजाय उन्होंने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिक्किम की जनता को संबोधित किया।

सिक्किम को विकास की सौगात

अपने वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री ने सिक्किम को राज्यत्व दिवस की बधाई दी और राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • नामची में 500 बिस्तरों वाला आधुनिक जिला अस्पताल, जिसकी लागत 750 करोड़ रुपये से अधिक है

  • ग्यालशिंग जिले के पेलिंग में संगचोलिंग पैसेंजर रोपवे

  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण

PM Modi ने कहा कि भले ही वह शारीरिक रूप से सिक्किम नहीं पहुंच सके, लेकिन उनका दिल और सोच हमेशा सिक्किम की जनता के साथ है।

पहलगाम हमले पर कड़ा संदेश

PM Modi ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की तीव्र निंदा की। उन्होंने इसे केवल सुरक्षा पर नहीं, बल्कि मानवता पर सीधा हमला बताया। उन्होंने इस बात की ओर भी संकेत किया कि भारत ने इस हमले का उचित जवाब दिया है, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा और विकास, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। देश की एकता, अखंडता और शांति को चुनौती देने वाली हर साजिश का जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *