PURNEA NEWS: परीक्षा परिणाम में लापरवाही पर भड़के छात्र नेता सौरभ कुमार, परीक्षा विभाग को ई-मेल से भेजा आवेदन
पूर्णिया: PURNEA NEWS पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर छात्र नेता सौरभ कुमार ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह परीक्षा विभाग को सुधारने की बात कर रहे हैं, वहीं विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं। सौरभ कुमार ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ई-मेल के जरिए आवेदन भेजते हुए कहा कि यूजी सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कई छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया, जिसके बाद सुधार के लिए छात्रों ने कॉलेज स्तर पर आवेदन किया।
कुछ का परिणाम तो सुधरा, लेकिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर वह अपडेट नहीं किया गया। परिणामस्वरूप, कई छात्र वेबसाइट पर लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं और दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं। सौरभ कुमार ने मांग की कि जिन छात्रों के परिणाम में सुधार हुआ है, उसे तत्काल वेबसाइट पर अपडेट किया जाए और उसके बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए ताकि किसी भी छात्र का शैक्षणिक नुकसान न हो।