पूर्णिया

PURNEA NEWS : विकास और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सक्रिय विधायक विजय खेमका

PURNEA NEWS : पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने कोविड के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इलाज हेतु अलग वार्ड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, जिससे समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने नागरिकों से घबराने की बजाय सतर्क रहने और इम्युनिटी बढ़ाने की अपील की है। मानसून को देखते हुए नगर आयुक्त को सभी नालियों की गहराई तक सफाई कराने और सड़कों-नालों के निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा गया है। साथ ही, खराब स्ट्रीट लाइट्स को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मां पुराण देवी मंदिर के विकास हेतु 34 करोड़ की राशि मंजूर की गई है, जबकि सिटी जगन्नाथ मंदिर और बड़ा गुरुद्वारा के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रक्रियाधीन है। विधायक ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से पूर्णिया विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *