ARARIA NEWS/प्रिंस (अन्ना राय)। अररिया में शुक्रवार को आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 के लिए ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) के उपरांत एफएलसी ओके ईवीएम का मॉक पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस क्रम रैंडमली चयनित एफएलसी ओके ईवीएम में से 01 प्रतिशत पर लोड परीक्षण किया गया, जिसमें 04 बीयू को 01 सीयू और 01 वीवीपैट से जोड़कर प्रत्येक उम्मीदवार को एक एक वोट डाल कर सीयू और वीवीपैट के पर्ची का मिलान किया गया। इसके अतिरिक्त 01 प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट में 1200 वोट, 02 प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट में 1000 वोट तथा 02 प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट में पांच सौ वोट का मॉक पोल राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया गया तथा इलेक्ट्रॉनिक गिनती का मिलान वीवीपैट पर्चियों की गिनती से किया गया। जिसमें कोई त्रुटि नहीं पाई गई। इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया द्वारा संतुष्टि जाहिर किया गया।ज्ञातव्य हो कि आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव, 2025 में ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) के अधिकृत 14 इंजीनियरों द्वारा ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) दिनांक 13-05-2025 से 30-05-2025 तक समाहरणालय अररिया के गेट संख्या 04 के सामने स्थित वीवीपैट वेयरहाउस के FLC हॉल में किया गया। सम्पूर्ण प्रकिया की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार तथा भारत निर्वाचन आयोग स्तर से भी की जा रही थी। साथ ही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी FLC हॉल में उपस्थित थे।बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के मौजूदा निर्देशों के अनुसार ईवीएम और वीवीपैट के FLC के संचालन में लगे नोडल अधिकारी, कोषांग कर्मी ने पूरी तन्मयता, सतर्कता एवं कुशलता से कार्य किया।चुनाव आयोग के एसओपी का अनुपालन करते हुए एफएलसी समाप्ति के उपरांत एफएलसी ओके सभी ईवीएम को भंडारित कर वीवीपैट वेयरहाउस को डबल लॉक सिस्टम से सील किया गया। बताया गया कि एफएलसी ओके मशीनों से ही आगामी बिहार विधान सभा चुनाव कराया जाना है। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति वेयरहाउस के बाहर की गई है।
इस दौरान एफएलसी पर्यवेक्षक सह वरीय प्रभारी निर्वाचन श्री अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, एफएलसी नोडल श्री संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अविनाश कृष्ण, श्री अमर कुमार, ECIL इंजीनियर टीम सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
FLC-OK EVMs की संख्या इस प्रकार है :-
Unit Total FLC-OK Rej
BU – 4097 3689 408
CU – 3202 3148 54
VVPAT-3455 3171 284