PURNEA NEWS: तंबाकू निषेध दिवस पर व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में शपथ कार्यक्रम आयोजित
पूर्णिया विधि संवाददाता: PURNEA NEWS सभी मीडियाकर्मियों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 31 मई 2025 को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैया चौधरी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया ने की।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया के सचिव सुनील कुमार द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारीगण – प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय पूर्णिया राकेश कुमार, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पूर्णिया नरेंद्र कुमार, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पूर्णिया देशमुख, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया राधा कुमारी समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।
सभी ने सामूहिक रूप से शपथ लिया कि वे किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे तथा अपने आसपास के लोगों को भी तंबाकू से दूर रहने और इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेंगे। यह कार्यक्रम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में तंबाकू से होने वाले नुकसान को उजागर करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।