PURNEA NEWS : खेत में मवेशी चराने की विवाद में हुई हत्या के 48 घंटे के अंदर अमौर पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हत्या में प्रयुक्त दबिया बरामद
PURNEA NEWS,विमल किशोर : अमौर-खेत में मवेशी चराने की विवाद में हुई हत्या के 48 घंटे के अंदर अमौर पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हत्या में प्रयुक्त दबिया को किया बरामद। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि बीपी 29 में 2025 को अमर थाना क्षेत्र के जितेंद्र पंचायत के कोल्हा सिमरिया वार्ड नंबर 1 में खेत में मवेशी चराने के विवाद में मोहम्मद शहाबुद्दीन के दरिया से मार कर हत्या कर दिया गया था मामले में पुलिस अनुसंधान करते हुए 48 घंटे के अंदर छापेमारी कर घटना में शामिल अभियुक्त जफर आलम पे महमुद साकिन सिमरिया वार्ड नंबर 1 थाना अमौर को हक्का स्थित रिश्तेदार के घर से एवं दूसरे अभियुक्त मुजफ्फर आलम पिता महमुद साकिन सिमरिया वार्ड नंबर 1 थाना अमौर को हटगाछी स्थित रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त दबीया को बरामद किया गया है।। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि जल्द ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के दौरान पु अनि अवधेश कुमार,विकास कुमार एवं अनंत राम स दलबल के साथ मौजूद थे।