अररिया

ARARIA NEWS : सीएस ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

ARARIA NEWS/प्रिंस (अन्ना राय) : सिविल सर्जन डॉ के के कश्यप ने शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. वही इस दौरान सीएस डॉ कश्यप ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, एएनसी कक्ष, ओटी कक्ष, मरीजों के पंजीयन कक्ष, एक्स-रे रूम, अस्पताल के सामान्य वार्ड सहित पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया. सीएस ने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में कौन कौन से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अपने रोस्टर के अनुसार अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. इसकी भी जांच की. निरीक्षण के बाद सीएस डॉ श्री कश्यप ने अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक व प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में पहुंच कर उपस्थिति पंजी व चिकित्सकों के ड्यूटी के रोस्टर व अस्पताल में इमरजेंसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के पंजीयन से संदर्भित रजिस्टर व अन्य फाइलों का अवलोकन किया. वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक, प्रबंधक व अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *