BHAGALPUR NEWS : बिहार के भागलपुर जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव के पास मक्के के खेत से एक लापता छात्रा की जली हुई लाश बरामद की गई है। जीबी कॉलेज में बीए पार्ट-2 की छात्रा 30 मई को फार्म भरवाने साइकिल से चापरहाट बाजार गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। चार दिन बाद शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब खेत से दुर्गंध महसूस की, तो अंदर जाकर देखा और शव बरामद किया, जिसके चेहरे को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। मृतका के पास उसका आधार कार्ड, प्रमाणपत्र और साइकिल भी पाई गई।
परिजनों का आरोप है कि 30 मई की रात ही रंगरा थाना को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने एक जून को एफआईआर दर्ज करने के बाद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मृतका के भाई ने बताया कि दो दिन तक युवती का मोबाइल ऑन था, जिससे यह संकेत मिलता है कि समय रहते कार्रवाई होती तो शायद जान बचाई जा सकती थी। थानाध्यक्ष पर टालमटोल करने और बदतमीजी करने का भी आरोप लगा है।
घटनास्थल पर छात्रा का हाथ कपड़े से बंधा हुआ मिला, जिससे साफ है कि वारदात सुनियोजित थी। दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों ने मौके पर एफएसएल टीम और खोजी कुत्ते बुलाने की मांग करते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया था, बाद में पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। इस वीभत्स घटना को लेकर इलाके में गुस्से का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

