पूर्णिया

PURNIA NEWS : जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, दो महिला समेत चार व्यक्ति घायल

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : थाना क्षेत्र के बेला प्रसादी गांव में पुलिस के सामने ही बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड गए तथा जमकर लाठियां भांजी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । सभी को तत्काल पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है । इस संबंध में पुलिस ने तत्काल विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों पर 107 की कार्रवायी के लिए लिखा है । साथ ही दोनों पक्षों से आवेदन मिला है, पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मो बारिक पिता स्व हाजी मो तौहिद एवं मो निशामुल पिता मो मन्नान के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है । इसी को लेकर बुधवार को पुलिस बेला प्रसादी वहां पहुंची थी, तभी दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी । जिसमें चार व्यक्ति मो बारीक पिता मो हाजी तोहीद, मो जियाउल, मरजीना खातून, असबूल खातून बुरी तरह से घायल हो गए हैं । इधर थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच बढते विवाद को देखते हुए तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 107 की अनुशंसा की गई है । साथ ही दोनों ओर से आवेदन मिला है, कार्रवायी की जा रही है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *