PURNIA NEWS : कला भवन, पूर्णिया में 12 दिवसीय युवा रंग कार्यशाला का भव्य शुभारंभ, 60 प्रतिभागी कलाकारों को मिलेगा मंच
PURNIA NEWS : पूर्णिया के कला भवन स्थित नाट्य विभाग द्वारा आयोजित 12 दिवसीय युवा रंग कार्यशाला का शुभारंभ एक भव्य और सांस्कृतिक वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में 60 प्रतिभागियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया, जिनमें नाटक, लोकनृत्य, पेंटिंग, लोकसंगीत, रविंद्र संगीत आदि विभिन्न विधाओं के उभरते युवा कलाकार शामिल हैं। कार्यशाला का उद्देश्य इन कलाकारों को उचित मार्गदर्शन और मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को दिशा देना है। कार्यशाला का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों के कर-कमलों से किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से प्रसिद्ध साहित्यकार एवं नाटककार श्री चंद्रकांत राय, तबला गुरु इंद्रकांत झा, लोक निर्देशक राम पुकार टूटू, नृत्य गुरु जयदीप मुखर्जी, नृत्य निर्देशक अमित कुमार, फिल्म अभिनेता रवि सुधा चौधरी, युवा कवि रंजीत चौधरी, कार्यशाला संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, नाट्य निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, एम. एच. रहमान, रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव अजीत कुमार सिंह बप्पा सहित कई अन्य सांस्कृतिक हस्तियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नाट्य विभाग के निर्देशक कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रदर्शन का अवसर देना है। संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को विषयानुसार अलग-अलग प्रशिक्षण हॉल और अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रतिदिन तीन घंटे का प्रशिक्षण मिलेगा।
अतिथि चंद्रकांत राय ने अपने संबोधन में कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यशाला युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे अपनी कला को निखार सकते हैं और ईमानदारी से मेहनत कर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से ही कलाकार की असली पहचान बनती है और ऐसा मंच कला की नींव को मजबूत करता है। कार्यशाला के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किट का वितरण किया गया। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि कार्यशाला की समाप्ति के पश्चात युवा रंग महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रतिभागी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह, निर्देशक कुंदन कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, शिवजी राम राव, तुषार कुमार, अदिति कुमारी, अभिनव आनंद, संजय कुमार सहित कई सक्रिय कलाकारों की भूमिका सराहनीय रही।