पूर्णिया

ARARIA NEWS : फारबिसगंज पुलिस ने लूट व डकैती कांडों में वांछित जिला के दो टॉप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार

ARARIA NEWS, प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फारबिसगंज पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से दो अलग अलग जगहों पर छापामारी कर कई लूट व डकैती कांडों में वांछित जिला के दो टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी का नाम मो सरफराज पिता मो कासिम साकिन टप्पू टोला वार्ड संख्या 11 थाना जोगबनी जिला अररिया निवासी व आशीष पासवान पिता प्रमोद पासवान साकिन ईदगाह नव टोलिया वार्ड संख्या 12 ढोलबज़्ज़ा थाना फारबिसगंज जिला अररिया निवासी बताया जाता है l वही, फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कर साहा ने आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में प्रेस वार्ता कर इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अररिया के निर्देश पर प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में उनके नेतृत्व में अररिया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी कर जिला के टॉप टेन अपराध कर्मी मो सरफराज आलम पिता मो कासिम टप्पू टोला वार्ड संख्या 11 निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है l

एसडीपीओ ने बताया कि उक्त घटना में गिरफ्तार मो सरफराज मुख्य लाइनर के साथ साथ अन्य अपराधियों के साथ इस घटना को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, क्योंकि उक्त अपराधी फारबिसगंज के एक व्यवसायी के यहां नौकरी करता था. एसडीपीओ ने बताया कि अब तक उक्त कांड में कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है l एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार जिला का टॉप टेन अपराधी मो सरफराज का आपराधिक इतिहास पुराना है l  गिरफ्तार मो सरफराज के खिलाफ फारबिसगंज थाना कांड संख्या113/25,फुलकाहा थाना में कांड संख्या 169/24 व 178/24,नरपतगंज थाना में कांड संख्या 442/24 व 573/24 दर्ज है l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *